नवगछिया नगर परिषद चुनाव में 43169 मतदाता करेंगे 143 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज
राजेश कानोडिया, नवगछिया (भागलपुर)। नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के दौरान नगर परिषद नवगछिया क्षेत्र में भी 18 दिसंबर रविवार को मतदान होना है। नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के 28 वार्डों में विभिन्न पदों के 143 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला 43169 मतदाता करेंगे। इसके लिए 32 मतदान भवन में 62 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां प्रत्येक मतदाता मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद का चुनाव करेंगे।
मालूम हो कि नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र में मुख्य पार्षद के एक पद पर 9 लोगों की दावेदारी है। जबकि उप मुख्य पार्षद के 1 पद पर 8 लोगों ने अपनी दावेदारी दी है। वहीं 28 वार्ड पार्षद पद पर कुल 126 लोग चुनावी मैदान में डटे हैं। प्रशासन द्वारा वार्ड नंबर 7 के लिये सिमरा के आदर्श मध्य विद्यालय स्थित उत्तर भाग और दक्षिण भाग को पिंक बूथ बनाया गया है। यहां पर सिर्फ महिलाएं मतदान कर्मी रहेंगे और मतदान केंद्र सभी प्रकार के सुविधाओं से सुसज्जित होगा। जबकि वार्ड नंबर 26 के लिए इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय स्थित उत्तर और दक्षिण भाग के मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। जहां पर वोटरों के लिए सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराया गया है।