नवगछिया में अनुमंडल स्तरीय शिविर लगाकर लो विजन वाले 30 बच्चों का किया गया नेत्र जांच
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। प्रखण्ड संसाधन केंद्र नवगछिया में शनिवार को बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर के समावेशी शिक्षा प्रभाग के द्वारा लो- विजन बच्चों का अनुमंडल स्तरीय जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस नेत्र जांच शिविर में अनुमंडल के सभी प्रखण्ड से बच्चे आये थे। जिनका दृष्टि जाँच कोलकाता के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ इफ्तेखार आलम द्वारा किया गया। जाँच के उपरांत उन्हें चश्मा, लेंस, रीडिंग स्टैंड इत्यादि सहायक उपकरण के लिए चिंहित किया गया। इस शिविर में कुल 30 बच्चे उपस्थित हुए। जिन्हें उपकरण दिया जाएगा। शिविर में समावेशी शिक्षा प्रभाग के ऋषिकेश कुमार, सुमन, धनंजय, रविश, मनीष, जय दुबे इत्यादि उपस्थित रहे।