मारवाड़ी महिला सममेलन की प्रादेशिक पदाधिकारियों ने दिया सामाजिक कार्य करने का निर्देश
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सममेलन के बिहार प्रादेशिक पदाधिकारियों के द्वारा 3 नवंबर को नवगछिया शाखा का दौरा किया गया। जिसके तहत एक बैठक नवगछिया शाखा अध्यक्ष सीमा रूंगटा के निवास पर हुई। जिसकी अध्यक्षता सीमा रूंगटा ने की। सचिव बीना सर्राफ ने मंच संचालन किया। मौके पर प्रदेश से आयी हुई प्रान्तीय अध्यक्ष नीना मोटानी, प्रान्तीय सचिव निशि अग्रवाल, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष उषा टिबड़ेवाल ने सबों को समाजिक कार्य करने पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही सदस्यों की गुणवत्ता व सक्रिय भूमिका निभाने पर एक अतिआवश्यक कार्यशाला आयोजित की। सभी ने एक स्वर में समाज में सदस्यों की संख्या बढ़ाने का संकल्प लिया। शाखा अध्यक्ष सीमा रूंगटा ने आये हुए अतिथियों का तथा सम्मानित सदस्यों का अभिवादन करते हुए आज के सफल कार्यक्रम के लिए आभार प्रकट किया। मौके पर कान्ता केजरीवाल, सुषमा अग्रवाल, लता गोपालका, अनिता देवी, सोनी चिरानिया, मीरा तुलस्यान, सोनी सर्राफ, श्रुति रूंगटा व अन्य सदस्य उपस्थित थे।