नवगछिया नगर से चोरी गयी रायफल, गोली व लाखों रुपये का पुलिस ने किया उद्भेदन
NBS NEWS, NAUGACHIA: नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। नवगछिया नगर के रुंगटा सत्संग भवन रोड़ स्थित नवगछिया नगर के प्रमुख व्यवसायी सह समाजसेवी सह मारवाड़ी विवाह भवन के अध्यक्ष पवन कुमार चिरानिया के घर के आलमीरा में रखी आठ गोलियों सहित थ्री फिफ्टीन की एक रायफल और दूसरे कमरे की आलमीरा में रखे साढ़े तीन लाख रुपये चोरी हो जाने के मामले का नवगछिया पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इसके साथ ही चोरी गए रुपये और कुछ घरेलू सामान भी बरामद कर लिया है। जिसकी पहचान से पुष्टि भी हो चुकी है। जबकि हिरासत में लिये चोर ने मामले को स्वीकार भी कर लिया है। जबकि रायफल और गोली अभी बरामद होने की सूचना नहीं मिली है। इसके लिए पुलिस का प्रयास जारी बताया जा है। नवगछिया पुलिस ने इसके उद्भेदन के लिए डॉग स्क्वायड और विशेष अनुसंधान प्रयोगशाला का भी सहारा लिया है।
वहीं इस घटना के पीड़ित पवन कुमार चिरानिया ने बताया कि वे परिवार के सदस्यों सहित बच्चे को सिलीगुड़ी स्थित स्कूल में छोड़ने 2 नवंबर की सुबह 8 बजे निकले थे। वहां से 3 नवंबर की रात करीब 11 बजे वापस जब घर लौटे तो दोनों कमरे का दरवाजा क्षतिग्रस्त पाया। साथ ही आलमीरा का सामान भी तितर बितर फैला देखा। वहीं आलमीरा में रखी गोलियां और रायफल तथा लाखों रुपये गायब थे। जबकि उसी आलमीरा में एक डब्बे में रखे सोने के जेवरात सही सलामत मिले। बताते चलें कि घटना स्थल नवगछिया नगर पंचायत के निवर्तमान मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव के घर से सटा होने के कारण डब्लू यादव, निवर्तमान उप मुख्य पार्षद अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव, डॉ विपिन यादव दिल्ली, भाजपा नेता मुरारी लाल चिरानिया, जदयू नेता चंदेश्वरी सिंह, निवर्तमान वार्ड पार्षद रंजीत कुमार उर्फ मुन्ना भगत, गौतम यादव, नीरज जायसवाल सहित नगर के अधिकांश लोगों द्वारा इतनी बड़ी घटना होने पर चिंता और आश्चर्य भी व्यक्त किया गया था। जिसे लेकर नवगछिया नगर स्थित आदर्श थाना के थानाध्यक्ष भरत भूषण और एसडीपीओ दिलीप कुमार ने भी घटनास्थल का जायजा लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी। जिसके दौरान पांच लोगों को हिरासत में लेकर छानबीन करने पर घटना का उद्भेदन हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस घटना को अंजाम देने वाला और कोई नहीं उस घर में काम करने वाली महिला के पुत्रों ने इस बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना को अंजाम देने वाला मुख्य किरदार नवगछिया नगर क्षेत्र अंतर्गत चांद नगर निवासी जुलेफा उर्फ सुलेखा के पुत्र मो. नूर है। जो पुलिस की हिरासत में है। घटना को सफलता के अंजाम तक पहुचाने में मो.नूर का भाई भी शामिल है। जो घर के बाहर निगरानी में लगा था। सारा मामला सीसीटीवी में भी देखा जा चुका है। जिसे मो. नूर ने भी पुलिस को अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है। उसने यह भी बताया कि रायफल को बोरे में डालकर घर से बाहर निकाला। इसके बाद उसे साइकिल से ले गया।