नवगछिया स्टेशन के बाहर बनेगा पे एंड यूज शौचालय, डीआरएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश
NBS NEWS, NAUGACHIA: नव-बिहार समाचार, नवगछिया। पूर्व मध्य रेल के मंडल रेल प्रबंधक नीलमणि ने शुक्रवार को बरौनी कटिहार रेलखंड अंतर्गत आदर्श स्टेशन नवगछिया का पौने दो घंटे निरीक्षण तक यात्री सुविधाओं और रेल परिचालन को लेकर नवगछिया स्टेशन स्थित विभिन्न कार्यालयों और स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में भी पे एंड यूज शौचालय की आवश्यकता को बताते हुए उसके निर्माण का निर्देश अधिकारियों को दिया।
डीआरएम नीलमणि ने निरीक्षण के क्रम में महिला प्रतीक्षालय, प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय, सहयोग कार्यालय (पूछताछ) के भी निरीक्षण किया। साथ ही नवगछिया स्टेशन स्थित विश्रामालय में बुकिंग की भी जानकारी ली। इसके बाद प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थित स्टेशन मास्टर रूम में पैनल और परिचालन का निरीक्षण किया तथा मामले में पूछताछ भी की। इस दौरान उनके साथ मंडल रेल कार्यालय सोनपुर के अलावा क्षेत्रीय रेल अधिकारी भी मौजूद थे।
बताते चलें कि मंडल रेल प्रबंधक नीलमणि अपनी स्पेशल सैलून से 12:23 में नवगछिया स्टेशन पहुंचे थे। जहां से वे 14:10 में अन्य अधिकारियों के साथ कटरिया की ओर रवाना हो गए। निरीक्षण के दौरान नवगछिया स्टेशन अधीक्षक एनके तिवारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक विपिन कुमार, मुख्य टिकट निरीक्षक राम बालक यादव सहित सभी पदाधिकारी, टीटी एवं आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार दलबल सहित मुस्तैद दिखे। वहीं मंडल रेल सलाहकार समिति के सदस्य प्रवीण कुमार भगत ने डीआरएम के नवगछिया आने की जानकारी से अनभिज्ञ रहने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि जब अधिकारी के नवगछिया आने की जानकारी तक नहीं मिल पाती है तो ऐसे में रेल सलाहकार समिति के सदस्य का क्या औचित्य है। जबकि स्थानीय अधिकारियों की तैयारी दो तीन दिनों से चल रही थी। जिसके तहत रेल परिसर में लगवाये जा रहे अवैध बाजार की दुकानों को हटवा दिया गया।