विद्यालय प्रबंधन में अविलम्ब सुधार हेतु जिलाधिकारी ने दी सख्त हिदायत
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विगत में विभिन्न अवसरों पर आयोजित बैठकों में दिये गये निदेशों के अनुपालन की विस्तृत समीक्षा की गई। ज्ञात हो कि पूर्व में आयोजित बैठकों में सभी विद्यालयों प्रबंधन को यह निदेश दिया गया था कि छात्रों के सुचारू शिक्षा प्रबंधन हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगें। आज आयोजित बैठक में विस्तृत समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभर कर सामने आया कि विगत में विभिन्न अवसरों पर आयोजित बैठकों में दिये गये निदेशों के अनुरूप कुछ विद्यालयों द्वारा शिक्षा प्रबंधन में समेकित सुधार हेतु यथोचित प्रयास किये गये हैं। उच्च विद्यालय जयरामपुर, बिहपुर/मध्य विद्यालय काजी कोरैया, खरीक/मध्य विद्यालय रामपुर नारायणपुर/मध्य विद्यालय मिर्जापुर सबौर/मध्य विद्यालय चन्दरपुर हिन्दी, शाहकुण्ड/मध्य विद्यालय अभिया गोपालपुर/मध्य विद्यालय कोयली, जगदीशपुर/मध्य विद्यालय ओलपुरा कहलगांव/मध्य विद्यालय कदवा नवगछिया /मध्य विद्यालय हुकमा, सन्हौला/मध्य विद्यालय सरस्वति स्थान गनगनिया सुलतानगंज/मध्य विद्यालय मधुवन टोला/प्राथमिक विद्यालय डोमासी परबत्ता, ईस्माईलपुर में नामांकन के विरूद्ध उपस्थिति में सुधार के साथ-साथ सुचारू विद्यालय प्रबंधन हेतु प्रभावशाली एवं ठोस प्रयास किये गये हैं। जिलाधिकारी ने उक्त वर्णित विद्यालयों द्वारा विद्यालय के सुचारू प्रबंधन हेतु किये गये प्रयासों की सराहना की एवं निदेश दिया कि अन्य विद्यालय भी यथासंभव शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए उच्चकोटी के विद्यालय प्रबंधन हेतु यथोचित प्रयास करेंगे। विस्तृत समीक्षा के क्रम में कुछ विद्यालयों के प्रदर्शन में गिरावट दर्ज की गई है, जिनको अविलम्ब विद्यालय प्रबंधन में सुधार हेतु यथोचित कार्रवाई सख्त हिदायत दी गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि अनुसासनिक वातावरण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना सभी विद्यालयों की जिम्मेवारी है। इसमें कोताही की स्थिति में संबंधित विद्यालय प्रबंधन के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।