ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जीवन की व्यथा से मुक्ति दिलाती है श्री कृष्ण कथा- पं श्रीकांत जी शर्मा

जीवन की व्यथा से मुक्ति दिलाती है श्री कृष्ण कथा- पं श्रीकांत जी शर्मा
NBS NEWS, NAUGACHIA: नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय बाल भारती विद्यालय में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का प्रारंभ मंगलवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ हुआ। कथा के दौरान कोलकेकाता से आए बाल व्यास संत पंडित श्रीकांत जी शर्मा ने नमस्कार का महत्त्व बताया। उन्होंने कहा कि नमस्कार करने से मनुष्य भक्ति, ज्ञान और7 वैराग्य का अधिकार प्राप्त करता है। सामान्यतः लोग हाथ से प्रणाम करते हैं, लेकिन सच्चा भक्त भगवान को हृदय से नमस्कार करता है। नमस्कार का अर्थ समर्पण होता है। अर्जुन जब भगवान को नमस्कार करते हैं तो वह भगवान के प्रति पूर्ण समर्पित होकर कहते हैं- भगवन मुझ में आपको जो शोधन करना है करें। जिसके बाद सभी जानते हैं कि अर्जुन के पूर्ण समर्पण से गीता का ज्ञान विश्व को मिला।

 उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण की कथा जीवन की व्यथा से मुक्ति दिलाती है। पंडित श्रीकांत शर्मा जी ने यह भी कहा कि ज्ञान होना ही शिव तत्व है। सारा संसार हमसे दूर हो सकता है। जब सो जाते हैं तो जगत दूर होता है, जागते हैं तो सपना समाप्त हो जाता है, लेकिन हरेक स्थिति में ईश्वर हमारे साथ रहता है। अगर जाने लायक कोई तीर्थ है तो वह गोविंद के श्री चरणों में है। मंगलवार की सुबह मारवाड़ी विवाह भवन से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें संत श्रीकांत शर्मा जी भव्य रथ पर सवार थे। पारंपरिक नृत्य मंडली कलश शोभायात्रा में अपने अनुपम नृत्यों का प्रदर्शन कर रही थी। कलश शोभायात्रा मारवाड़ी विवाह भवन से निकलकर धर्मशाला रोड, मखतकिया चौक, गरीबदास ठाकुरबाड़ी रोड, महाराज जी चौक, हरिया पट्टी, दुर्गा स्थान चौक, मेन रोड, पोस्ट ऑफिस रोड होते हुए गौशाला रोड स्थित यज्ञ स्थल पर पहुंची। इसके बाद प्रवचन का आयोजन किया गया।

 वहीं मंच पर समाजसेवी अजय कुमार रुंगटा, राम प्रकाश रुंगटा, नवरत्न वर्मा और रामावतार चौधरी के द्वारा बाबा का माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम के यजमान राजेन्द्र यादुका, कैलाश यादुका, अमित यादुका के अलावा सुभाष चंद्र वर्मा, गोविंद केडिया, सौरभ गर्ग, कन्हैया यादुका, अरुण यादुका, मनोज यादुका, संतोष यादुका, संदीप यादुका के साथ साथ समाजसेवी रमेश सर्राफ, रवि केजरीवाल संतोष अग्रवाल, राजेश सराफ, गोविंद केडिया, विजय शर्मा, सौरभ नारनोली, संजय यादुका, सोनू शर्मा, अजय शर्मा, दयानंद यादुका, श्रवण यादुका, अरुण यादुका, मनोज चौधरी, शंभू रूंगटा, मनोज अग्रवाल, किशन यादुका इत्यादि की सक्रिय भागीदारी देखी गई।