श्याम दीवाने का तृतीय आयोजन "श्री श्याम जन्मोत्सव" के रूप में "फरियाद श्याम से" हुआ संपन्न
NBS NEWS, NAVGACHIA: नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। नवयुवकों की स्थानीय सामाजिक संस्था श्याम दीवाने द्वारा सोमवार की देर रात स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में तृतीय "श्री श्याम जन्मोत्सव" के रूप में "फरियाद श्याम से" का आयोजन संपन्न हुआ। जहां बाबा श्रीश्याम का भव्य दरबार सजाया गया था और छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया था। कार्यक्रम के अंत में बर्थ डे सेलिब्रेशन भी किया गया और गुलाल और फूल से होली भी खेली गई।
संस्था के सदस्य सौरव चौधरी ने बताया कि यह आयोजन छठ पूजा के शुभ अवसर पर किया गया था। जिसमें आये भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति कर श्याम भक्तों का दिल जीत लिया। वहीं सदस्य केशव केडिया ने बताया कि तृतीय श्री श्याम जन्मोत्सव में भजनों की गंगा बहाने के लिए भजन गायक प्रभात विवेक शर्मा कोलकाता से, आदर्श दधीच कटिहार से, सुरभि भरद्वाज और रिया शर्मा भागलपुर से एवं युवराज भरद्वाज नवगछिया के द्वारा भक्तों को भक्ति भाव संगीतो से भाव विभोर किया गया |
इधर केशव सराफ ने बताया कि आयोजन 31 अक्टूबर को दोपहर 1:00 बजे से प्रारंभ हुआ था जो रात्रि 2:00 बजे तक समाप्त हुआ। इस आयोजन में सभी भक्तों ने भजनों का भरपूर आनंद लिया और बाबा को मीठे मीठे भजनों से रिझाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयुष खेमका, सौरभ चौधरी, केशव सरार्फ, सौरभ रुंगटा, केशव उदयपुरिया, दिव्यांश केडिया, केशव केडिया, निहाल केजरीवाल, रोहित जादूका, रौनक सुल्तानिया एवं समाज के सभी लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की सफलता पर श्याम दीवाने ने पूरे नगर वासियों का आभार व्यक्त किया है।