NAUGACHIA (NBS NEWS) नव-बिहार समाचार, नवगछिया: बाल व्यास कथावाचक पं श्रीकांत जी शर्मा की श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन स्थानीय बालभारती विद्यालय में आगामी 1 नवंबर से 7 नवंबर तक धूमधाम से किया जा रहा है। जिसे लेकर स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में शनिवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य यजमान राजेंद्र यादुका एवं अमित यादुका के अलावा सक्रिय कार्यकर्ता सुभाष चंद्र वर्मा, रमेश चौधरी, कमल टिबरेवाल, रवि केजरीवाल, संतोष अग्रवाल, राजेश सराफ, गोविंद केडिया, विजय शर्मा, सौरव नारनोली इत्यादि उपस्थित थे।