ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया का एक बड़ा प्रश्न आज उठा बिहार विधानसभा में, मिला ये जवाब

नवगछिया का एक बड़ा प्रश्न आज उठा बिहार विधानसभा में, मिला ये जवाब
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। बिहार विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान कहलगांव के भाजपा विधायक पवन यादव ने आज तारांकित प्रश्न के जरिए नवगछिया पकड़ा मोड़ से साहू परबत्ता तक लगभग 6 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण की मांग को उठाया।
 मालूम हो कि नवगछिया महादेवपुर घाट 12 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण सहित निर्माण का टेंडर 2006 में हुआ था। टेंडर के बाद इस सड़क के चौड़ीकरण का काम साहू परबत्ता से महादेवपुर घाट तक लगभग 6 किलोमीटर पूरा हो चुका है। जबकि नवगछिया पकड़ा मोड़ से साहू परबत्ता तक लगभग 6 किलोमीटर का काम अब भी अधूरा है। यह सड़क नवगछिया से भागलपुर गंगा पुल (विक्रमशिला सेतु) तक पहुंचने में बाईपास का काम करती है। इस सड़क के चौड़ीकरण हो जाने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।

भाजपा विधायक पवन यादव के प्रश्न पर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री ने इसका सकारात्मक उत्तर देते हुए बताया है कि संसाधन की उपलब्धता एवं प्राथमिकता के आधार पर शेष पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण पर विचार किया जायेगा।