ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कहलगांव में तीन मरीज पाए गए कोरोना संक्रमित

कहलगांव में तीन मरीज पाए गए कोरोना संक्रमित
नव-बिहार समाचार, कहलगांव (भागलपुर)। इन दिनों बिहार में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी क्रम में भागलपुर जिले में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इधर बुधवार को कहलगांव अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर विवेकानंद दास ने बताया की कोरोना जांच के दौरान कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में लिए गए आरटी पीसीआर सैंपल की जांच के क्रम में तीन महिलाओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिनमें से एक श्योपुर पंचायत की 50 वर्षीय महिला शामिल है। वहीं सलेमपुर सैनी पंचायत की 21 वर्षीय महिला तथा एक गमारपुर की 20 वर्षीय युवती भी शामिल है। सभी को दवा देकर होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। वही कहलगांव अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर विवेकानंद दास ने यह भी बताया कि अब तक 7000 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका दिया जा चुका है।