ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

हाटे बाजारे एक्सप्रेस में ढाई किलो सोने की हुई लूट, छानबीन में लगी नवगछिया रेल पुलिस

हाटे बाजारे एक्सप्रेस में ढाई किलो सोने की हुई लूट, छानबीन में लगी नवगछिया रेल पुलिस
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। पूर्व मध्य रेल के नवगछिया रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटे बजारे एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहे मधेपुरा शास्त्री नगर निवासी स्वर्ण व्यवसायी पारस मल सोनी से ढाई किलो सोने की लूट हुई है। हथियार बंद अपराधियों ने कटिहार और नवगछिया के बीच इस बड़ी घटना को अंजाम दिया है। तकरीबन एक करोड़ के सोने की लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फायरिंग करते हुए फरार होने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी सहित आरपीएफ के पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंच गये हैं। इस घटना को लेकर के आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने बताया कि पीड़ित स्वर्ण व्यापारी पारस मल सियालदह से सहरसा जा रहा था। वह ए-वन एसी बोगी में अपने 14 वर्षीय पुत्र प्रिंस के साथ बैठा हुआ था। अपराधियों के द्वारा उसके सोने के जेवरात से भरे बैग को हथियार के बल लूट लिया।

यह बड़ी घटना नवगछिया के जीआरपी एवं आरपीएफ थाना क्षेत्र अंतर्गत काढागोला रोड और बखरी रेलवे स्टेशन के बीच की है। जहां सियालदह से सहरसा जाने वाली 13163 अप हाटे बाजार एक्सप्रेस के ए वन एसी कोच में हथियारबंद अपराधियों में मधेपुरा के सोना व्यापारी का सोने की ज्वेलरी से भरा बैग लूट लिया। इसके बाद वे फायरिंग करते हुए फरार होने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी सहित आरपीएफ घटनास्थल पर पहुंच गई। घटना की जानकारी ली घटना को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने बताया कि व्यापारी सियालदह से सहरसा जा रहा था। वह ए-वन एसी बोगी में बैठा हुआ था। अपराधियों के द्वारा उसके सोने से भरे बैग को हथियार के बल लूट लिया गया है। चेन पुलिंग कर अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गये।
         पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी की फाइल फोटो

स्वर्ण व्यवसायी मधेपुरा के शास्त्री नगर का निवासी पारस मल बताया गया है। इस वारदात के बाद घटना की सूचना रेलवे कंट्रोल के द्वारा नवगछिया स्टेशन मास्टर को दी गई। नवगछिया स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना जीआरपी व आरपीएफ पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही जीआरपी थाना अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह, आरपीएफ इंसपेक्टर मृणाल कुमार मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए। घटना की सूचना रेल एसपी संजय भारती, डीएसपी देंवेंद्र कुमार पहुंच कर मामले की जांच कर रहे है। साथ ही अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।