डीजे संचालक से अपराधियों ने की लूटपाट, पुलिस ने दो घंटे में सामान सहित अपराधियों को किया गिरफ्तार
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। शिवानी धर्मकांटा के पास सड़क के किनारे डीजे संचालक श्रीपुर निवासी गुलशन कुमार से अपराधियों ने अहले सुबह लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तेतरी निवासी विकास कुमार दास, प्रिंस कुमार व बिरजू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पुलिस में लूटी गई मोबाइल व नगदी को भी बरामद कर लिया है। नवगछिया के एसपी प्रशांत कुमार सरोज के निर्देश पर नवगछिया थाने में प्रतिनियुक्त दारोगा शिव प्रसाद रमाणी ने मामले में त्वरित कार्रवाई की। इधर डीजे संचालक के गुलशन कुमार ने बताया कि वह जीरोमाइल से डीजे बजा कर लौट रहा था और शिवानी धर्मकांटा के पास शौच के लिए रुक गया। शौच के क्रम में अपराधी मौके पर आ धमके और उसके साथ मारपीट कर मोबाइल व ब्लू टूथ और 6500 रुपए छीन लिया। नवगछिया के एसपी ने कहा कि घटना सामने आते ही पुलिस ने 2 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार किया और लूटे गए सामान और रुपए बरामदगी भी की ।