ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

विश्व योग दिवस पर सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने भी किया योगाभ्यास

विश्व योग दिवस पर सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने भी किया योगाभ्यास
राजेश कानोडिया, नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। विश्व योग दिवस के अवसर पर राजेन्द्र कॉलोनी स्थित गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर के स्कूली बच्चों ने योग का अभ्यास किया। इस दौरान स्कूल में भैया बहनों द्वारा योग संबंधित परिचर्चा एवं योग गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त व्याख्याता बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह एवं मुख्य अतिथि पत्रकार राजेश कानोडिया प्रवक्ता बनारसी लाल सराफ कॉलेज एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीलाल बाबू राय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

अपने उद्बोधन में राजेश कानोडिया ने गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर को संस्कृति के वातावरण का मुख्य केंद्र बताते हुए कहा कि शिशु मंदिर ही एक ऐसा विद्यालय है जो शिशुओं को राष्ट्र भक्ति का पाठ पढ़ाता है। आचार्य शिव शंकर कुमार ने भैया बहनों को ध्यान योग से कार्यक्रम का आरंभ करते हुए भ्रामरी, अनुलोम विलोम, कपालभाति, सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, अर्ध कटिचक्रासन एवं अन्य आसनों का अभ्यास कराया। इस अवसर पर आचार्य चंद्रकांत जी, कौशल किशोर जी, अंकित कुमार, अरुण कुमार सिंह, आचार्य श्रीमती स्मृति कुमारी, श्रीमती प्रिया कुमारी, श्रीमती वंदना कुमारी एवं सुश्री नीलम कुमारी मौजूद थी।
मौके पर पलक, देवांशी, छोटी, श्रुति, मानसी ने देशभक्ति गीत गाया। वहीं अलका एवं रिया ने यो गीत की प्रस्तुति दी। साथ ही बांध देवांशी ने अंग्रेजी में योग संदेश दिया। आचार्य शंकर जी द्वारा असतो मा सद्गमय मंत्र की पुनरावृति कराई गई। सभी दीदी जी द्वारा सम्मिलित रूप से "स्वतंत्रता का अमृत उत्सव मिलकर सभी मनाएं" गीत प्रस्तुत किया गया। अंततः आचार्य चंद्रकांत जी द्वारा शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम को संपन्न किया गया।