ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाने को लेकर शिवशक्ति योगपीठ में हुई बैठक

गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाने को लेकर शिवशक्ति योगपीठ में हुई बैठक
राजेश कानोडिया, नवगछिया (भागलपुर)। श्रीशिवशक्ति योगपीठ आश्रम नवगछिया के तत्वावधान में आगामी 12-13 जुलाई को होने वाले गुरु व्यास पूजन सह गुरु पूर्णिमा महोत्सव को काफी धूमधाम के साथ मनाने को लेकर श्रीशिवशक्ति योगपीठ आश्रम में ही रविवार की देर रात तक योगपीठ के पीठाधीश्वर संत शिरोमणि परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में बाबा कुंदन सिंह, स्वामी शिव प्रेमानंद, स्वामी मानवानंद, मनोरंजन प्रसाद सिंह, प्रेमशंकर भारती, केशव बाबा, बालक बाबा, प्रो विजय भगत, श्यामसुंदर भगत, प्रभास कुमार सिंह, मुकुल चौधरी, रामजीवन सिंह, मुन्ना सिंह, सजन शर्मा, अरविंद चौरसिया, आशू कुमार, शुभम कुमार, पप्पू कुमार, अशोक यादव, अजीत सिंह उर्फ मुन्ना सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि इस साल का गुरुपूर्णिमा पर गुरु पूजन महोत्सव नवगछिया स्थित बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। इसकी सफलता को लेकर अगली बैठक 22 जून को बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज में ही आयोजित की जाएगी तथा महोत्सव से जुड़े कार्यों की रूपरेखा भी तय की जाएगी।