शराब निरोधी दस्ते ने 240 लीटर अर्ध निर्मित देसी शराब को किया नष्ट
नवगछिया (भागलपुर)। पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत परबत्ता थाना क्षेत्र के बिंद टोली में कीचड़ और जलकुंभी के बीच छिपाकर रखे गए 240 लीटर अर्ध निर्मित देसी शराब को शराब निरोधी दस्ते द्वारा गुरुवार को नष्ट कर दिया गया। इस शराब विरोधी दस्ते का नेतृत्व नवगछिया अंचल प्रभारी जयप्रकाश पंडित कर रहे थे। इस दस्ते में परवत्ता थाना के पीएसआई विनोद कुमार दल बल के साथ शामिल थे। जिन्होंने बिंद टोली में कीचड़ और जलकुंभी के बीच जमीन में छिपाकर रखे गए 240 लीटर अर्ध निर्मित देसी शराब को बरामद कर नष्ट किया। इसके अलावा इस शराब निरोधी दस्ते द्वारा गोपालपुर थाना अंतर्गत तीनटंगा गंगा दियारा क्षेत्र में भी सघन छापामारी किया गया, लेकिन वहां फलाफल शून्य ही निकला।