गुरुपूर्णिमा महोत्सव को लेकर बनारसी लाल कॉलेज में हुई महत्वपूर्ण बैठक, दिये गए कई निर्देश भी
इस बैठक में स्वामी शिवाप्रेमानंदजी, स्वामी मानवानंद जी, स्वामी कुंदन सिंह, पंडित प्रेम शंकर भारती, भाजपा नेता रोशन सिंह, अजय सिंह कुशवाहा, राजद नेता शैलेश कुमार, सराफ कॉलेज के प्राचार्य मो. नईम उद्दीन, लेखापाल विनोदानंद मंडल, अमरजीत सिंह, राघव प्रसाद सिंह, तुषार कांत झा सहित भारी संख्या में गुरुपूर्णिमा महोत्सव आयोजन समिति के सदस्य गण एवं श्रद्धालु मौजूद ।
यह जानकारी बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज के प्रवक्ता राजेश कानोडिया ने देते हुए बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में गुरुपूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई तथा पंडाल निर्माण, श्रद्धालुओं के विश्राम स्थल, वाहन पार्किंग, भंडारा, मंच निर्माण, तोरण द्वार, गुरु दीक्षा कार्यस्थल इत्यादि को लेकर परमहंस स्वामी आत्मानंद जी महाराज ने दिशा निर्देश दिया। जहां मौके पर नवगछिया और भागलपुर के अलावा सहरसा, पूर्णिया और कटिहार सहित कई जिलों के कार्यकर्ता भी काफी संख्या में मौजूद थे।