कहलगांव अनुमंडल अंतर्गत अंतीचक थाना क्षेत्र के ओरियप गांव में साइकिल का पंचर बनवाने गए ग्राहक को विवाद के बाद दुकानदार ने चाकू मारकर घायल कर दिया। जिसे तत्काल अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताया गया कि नया टोला बटेश्वर स्थान निवासी ग्राहक दिलीप साहनी साइकिल का पंचर बनवाने पास के साइकिल दुकान गया था। जहां पंचर बनवाने के बाद पैसा बाद में देने की बात कही गई। इस पर दुकानदार ने उस ग्राहक की साइकिल रख ली थी। इसी को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इस दौरान दुकानदार ने चाकू से हमला कर दिया। जो ग्राहक दिलीप साहनी के पंजरा में जा लगा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया।