ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखा बम किया बरामद, विक्रेता को गिरफ्तार कर भेजा जेल

नवगछिया पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखा बम किया बरामद, विक्रेता को गिरफ्तार कर भेजा जेल


नवगछिया बाजार स्थित एक घर में पुलिस ने 57 कार्टूनों में रखे गए भारी मात्रा में पटाखा बम बरामद किया है। नवगछिया पुलिस ने भागलपुर की घटना से सबक लेते हुए छापामारी कर नवगछिया बाजार के श्याम प्रकाश गुप्ता के घर से पटाखा व बम बरामद किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि श्याम गुप्ता के दुकान व घर में भारी मात्रा में पटाखा का स्टॉक है। इसके बाद एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर छापेमारी की गई। जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।


वहीं एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि श्याम गुप्ता पटाखा का थोक विक्रेता है। इनके दुकान पर दूर दूर से लोग पटाखा खरीदने के लिए आते हैं। वर्तमान समय में इनके पास पटाखा बेचने का लाइसेंस भी नहीं है। छापामारी के दौरान पुलिस ने 57 पेटी पटाखा बरामद किया है। ज्ञातव्य हो कि कुछ वर्ष पूर्व भी इनके दुकान व घर से छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया था। 

इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि थानाध्यक्ष भरत भूषण ने भारी मात्रा में पटाखा बरामद मामले में नवगछिया थाना में विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत कांड संख्या 69/22 दर्ज करते हुए स्व शंकर प्रसाद गुप्ता के पुत्र श्याम प्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।