ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

श्री खाटू श्याम मंदिर में मनेगा चावो वीरो दादी जी का दो दिवसीय भादो छठ उत्सव मेला

श्री खाटू श्याम मंदिर में मनेगा चावो वीरो दादी जी का दो दिवसीय भादो छठ उत्सव मेला
राजेश कानोड़िया (नव-बिहार समाचार), भागलपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धार्मिक सोहार्द का महापर्व श्री चावो वीरो दादी जी का भादो छठ उत्सव मेला दिनांक 28 अगस्त 2025 (गुरुवार) को एवं दिनांक 29 अगस्त 2025 (गुरुवार) श्री खाटू श्याम मंदिर, (राधा कुंज) प्रथम तल्ला, मंदरोजा, भागलपुर में दो दिवसीय आयोजन धूमधाम से मनाया जायेगा।
इस अवसर पर दिन के 10.30 बजे से मंगलपाठ वाचिका अपर्णा अग्रवाल (पूणे, महाराष्ट्र) एवं स्थानीय गायिका द्वारा श्री चावो दादी जी का जीवनदर्शन मंगलपाठ के रूप में भजनों के साथ प्रस्तुत किया जायेगा। महिला दादी भक्तों द्वारा भव्य मंगल उत्सव, छप्पन भोग एवं सवामणी का महाभोग दादी भक्तों द्वारा परिवार सहित लगाया जायेगा। साथ ही अखण्ड ज्योति पूजन सह दादी जी का पूजन रोली मेंहदी, चुड़ा चुनड़ी एवं नारियल से मनाया जायेगा । श्री दादी भक्तों द्वारा अपने पूरे परिवार के साथ आकर साल में एक बार होने वाली विशेष जात पूजन एवं परिवार की मंगल कामना हेतू अरदास की जायेगी। दादी भक्तों द्वारा स्वास्तिक बेदी पर रोली से स्वस्तिक बना कर नारियल, चूड़ा चुनड़ी, चावल, पुष्प से पूजन किया जायेगा। सुहागिन महिलाओं द्वारा अपने सुहाग की रक्षा हेतू पूजन एवं माँ जगदम्बा का श्रृंगार किया जायेगा। महिलाओं द्वारा सामुहिक भजनों ने धार्मिक उत्सव में चार-चाँद लगाया जायेगा।

उपरोक्त सारी जानकारी समिति के संगठन मंत्री राजेश खेतान ने देते हुए बताया कि इस अवसर पर माँ जगदम्बा का दरबार सहित पूरे परिसर को फूलों - फलों से सजाया जायेगा। श्री दादी के इस उत्सव पर परिसर में आये सभी भक्त प्रसाद प्राप्त करेंगे। भागलपुर सहित आस पास के सभी क्षेत्रों सहित पीरपैंती, कहलगाँव, बाराहाट, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, गोगरी जमालपुर, नाथनगर से भी दादी भक्त पूरे परिवार के साथ माँ जगदम्बा का दर्शन पूजन करने आयेंगे। यह आयोजन विगत 14 वर्षो से भागलपुर में तथा पूरे भारतवर्ष में कई दशकों से मनाया जाता है। इनका मुख्य मंदिर बगड़ (सीकर, राजस्थान) में स्थापित है। संध्या 3.00 बजे से स्थानीय कलाकारों द्वारा सुमधुर भजनों का प्रस्तुतिकरण करेंगे। जिसमें सुप्रसिद्ध गायको द्वारा भजनों की गंगा बहेगी। इस आयोजन को सफल बनाने में समिति संरक्षक सर्वश्री बनवारीलाल खेतान, अध्यक्ष प्रवीण दत्त रुंगटा, मंत्री रंजन रुंगटा, मनीष रुंगटा, संतोष खेतान, नीरज खेतान, हरि खेतान कार्यरत रहेंगे।