ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में हुआ दुर्गा सप्तशती ग्रंथ के नवीन संस्करण का लोकार्पण

नवगछिया में हुआ दुर्गा सप्तशती ग्रंथ के नवीन संस्करण का लोकार्पण

राजेश कानोडिया (नव-बिहार समाचार), नवगछिया। सिंघिया मकनपुर स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज द्वारा रचित श्री दुर्गा सप्तशती ग्रंथ के नवीन संस्करण का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर स्वामी आगमानंद ने कहा कि संस्कृत के कठिन सामासिक पदों का विच्छेद अति सरल रूप से इस ग्रंथ में किया गया है, ताकि आम लोग भी श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ सरलता से कर सकें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलगीतकार विद्या वाचस्पति आमोद कुमार मिश्र, सेवानिवृत्त प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, बाल भारती विद्यालय के प्रशासक डीपी सिंह, आचार्य पंडित शिव शंकर ठाकुर, मुखिया अमित कुमार उर्फ धप्पू, शंभु नाथ झा, विद्यालय संचालक निलेश झा व राजेश कुमार झा तथा कई गणमान्य लोग एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे।