ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया प्रखंड की तीन पंचायत में यूरिया के लिए मचा है हाहाकार, भटक रहे हैं किसान

नवगछिया प्रखंड की तीन पंचायत में यूरिया के लिए मचा है हाहाकार, भटक रहे हैं किसान
राजेश कानोडिया, नवगछिया। प्रखंड के कोसी नदी पार स्थित नवगछिया की तीनों पंचायतों कदवा दियारा, खैरपुर कदवा व ढोलबज्जा के सैकड़ों किसानों के बीच यूरिया खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है। इन क्षेत्रों के किसान अब भी यूरिया खाद के लिए काफी भटक रहे हैं। खाद दुकानदारों के चक्कर काट रहे किसानों को यूरिया नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रही है। मक्का की फसल बर्बाद होने के डर से लोग कालाबाजारी के तहत अधिक दाम पर मिल रही यूरिया खरीदने को मजबूर हैं। बाढ़ व बरसात से प्रभावित होने के बाद इस बार किसानों की खेती आगे पीछे हो जाने से उन्हें लगातार यूरिया की जरूरत पड़ रही है। लेकिन, उनकी जरूरत के हिसाब से यूरिया नहीं मिल पा रही है।

क्षेत्र के किसान बताते हैं कि मक्के का छोटा पौधा रहता तो नैनो यूरिया से भी स्प्रे कर काम चला लेते। लेकिन, पौधे बड़े हो जाने पर उसमें दानेदार यूरिया ही डालनी पड़ रही है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि गुरुवार को ही यूरिया की रैक लगने वाली थी, जो नहीं लग पायी। शनिवार को रैक लगने वाली है। उसके बाद हर जगह यूरिया उपलब्ध करा दी जायेगी। जिससे किसानों की समस्या दूर हो जायेगी।

वहीं कई किसानों ने बताया कि शक्तिमान और डॉ फसल की यूरिया खाद की रैक नवगछिया में आने पर भी नवगछिया प्रखंड के दुकानदारों की अपेक्षा अधिकांश खाद भागलपुर के दुकानदारों को उपलब्ध कराया गया। इसके बाद इस्माइलपुर और रंगरा प्रखंड के दुकानदारों को नवगछिया प्रखंड के दुकानदारों की अपेक्षा काफी ज्यादा मात्रा में खाद दी गई है। जिसकी वजह से नवगछिया प्रखंड क्षेत्र के किसानों के बीच भारी समस्या पैदा हो गई है।