ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया मुख्य डाकघर में आज से चलेगा खाता खोलने के लिए विशेष अभियान

नवगछिया मुख्य डाकघर में आज से चलेगा खाता खोलने के लिए विशेष अभियान
राजेश कानोडिया, नवगछिया। मुख्य डाकघर नवगछिया में शनिवार 12 मार्च से खाता खोलने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। यह अभियान 31 मार्च तक चलेगा। डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने बताया कि ग्राहकों को कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए वहां दो अलग काउंटर खोला जायेगा। जहां डाककर्मी उनके खाता खोलने से संबंधी प्रक्रिया पूरी करेंगे। इसके साथ ग्राहकों को बच्चियों के खाता खोलने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया है। जिसके तहत ग्राहक आवर्ती जमा खाता (रेकरिंग डिपोजिट), सावधि जमा (टाइम डिपोजिट), पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ), मासिक आय योजना (मंथली इनकम स्कीम), राष्ट्रीय बचत पत्र (नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट), किसान विकास पत्र (केवीपी), सुकन्या समृद्धि खाता आदि खुलवा सकेंगे।