कहलगांव के विधायक पवन यादव शनिवार को भागलपुर पहुंचे और बम विस्फोट मामले का स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। इसके बाद इस बम विस्फोट कांड में घायल लोगों से अस्पताल में मिलकर उन्हें हर संभव सहायता मिलने की सांत्वना भी दी।
उन्होंने बताया कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में चार मकान ध्वस्त हो गए हैं। जिससे 5 परिवारों के 14 लोग इस घटना में मौत के शिकार हो गए हैं। इस घटना की पुनरावृत्ति ना हो इस पर रोक लगे, इसके लिए स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि वह खुफिया एजेंसी का सहयोग करें। वहीं इस कांड में घायल लोगों को जल्द मुआवजा दिलाने के लिए जिला अधिकारी से बात करने का आश्वासन भी घायलों को दिया।