कहलगांव जा रही ट्रक के चालक से फाइनेंसर कर्मियों ने मारपीट कर छीना 40 हजार रुपये
कहलगांव जा रही एक ट्रक चालक से फाइनेंसर कर्मियों द्वारा मारपीट कर 40 हजार रुपये छिनने और ट्रक को जब्त कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। जिसे लेकर झारखंड के साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी नीमगाछी की ट्रक मालकिन राखी महतो ने उक्त फाइनेंसर कर्मियों पर 40 हजार रुपये छीन लेने, ट्रक के चालक के साथ मारपीट करने और ट्रक जब्त कर लेने के आरोप लगाते हुए नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।
उक्त आवेदन में बताया गया है कि उसका ट्रक 27 फरवरी को कटिहार से कहलगांव की तरफ आ रहा था। जीरोमाइल के पास एक सफेद बोलेरो से तीन लोग उतरे और चालक से साथ मारपीट कर ट्रक को जब्त कर लिया। उन लोगो ने चालक से 40 हजार रुपये भी छीन लिये। फिर ट्रक लेकर वे लोग चले गये और अपने यार्ड में खड़ा कर दिया। चालक को एक कागज देकर वहां से भगा दिया। राखी महतो का कहना है कि उसके ट्रक का किस्त अपडेट है, फिर भी फाइनेंसर कंपनी द्वारा इस तरह की हरकत की गयी। सुधांशु हिमांशु नाम के कर्मी द्वारा इस तरह की हरकत की गई है।