ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया से निशान लहराते श्रीश्याम भक्तों की टोली पहुंची भागलपुर स्थित श्रीश्याम मंदिर

नवगछिया से निशान लहराते श्रीश्याम भक्तों की टोली पहुंची भागलपुर स्थित श्रीश्याम मंदिर
नवगछिया। श्रीश्याम भक्त मंडल नवगछिया के तत्वावधान में सोमवार को श्री मारवाड़ी विवाह भवन से सैकड़ों श्याम भक्तों द्वारा श्रीश्याम निशान शोभायात्रा निकाली गई। जो मारवाड़ी धर्मशाला से मेन रोड, स्टेशन रोड जीरोमाइल होते हुए भागलपुर स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंची। जहां श्यामभक्तों ने अपना निशान बाबा को अर्पित किया। श्यामभक्त ढोल नगाड़े, गाजे-बाजे के साथ झूमते, नाचते-गाते चल रहे थे। जगह-जगह भक्तों पर पुष्प वर्षा हो रही थी। इस दौरान नवगछिया एवं भागलपुर पुलिस भी साथ थी। 
श्यामभक्तों के लिए मारवाड़ी विवाह भवन में श्रीश्याम भक्तमंडल, फूड प्लाजा में श्याम दीवाने, वैभव होटल में बाबा का हुकुम, साहू परबत्ता में अवधेश प्रसाद साहू, भागलपुर जीरोमाइल में केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ एवं भागलपुर देवी बाबू धर्मशाला में भी केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के द्वारा सेवा प्रदान की गई। भागलपुर के रास्ते में कई स्थानीय संस्थाओं द्वारा सेवा दी गई।

 इस निशान शोभायात्रा में समाज सेवी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, अनिल केजरीवाल, रवि सर्राफ, रूपेश रूंगटा, गोविंद केडिया, अशोक केडिया, संतोष यादुका, संदीप चिरानिया, प्रीतम चिरानिया, विकास चिरानिया, मनोज चौधरी, रंजीत उदयपुरिया, नंदलाल तिवारी, गौरीशंकर सर्राफ, शंभू शर्राफ, सुभाष वर्मा, राकेश भरतीया, शंभू रूंगटा, अमित चिरानिया, रुपेश रूंगटा, राकेश चिरानिया आदि शामिल थे।