प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समितियों का चुनाव सोमवार को होगा
बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के नियंत्रण में पैक्स व प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समितियों का चुनाव सोमवार को होगा. मतदान सुबह सात से शाम 4.30 बजे तक होगा. स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कार्य संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने संयुक्त आदेश जारी किया है. चुनाव को लेकर कहलगांव में 14 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सेक्टर सह जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी व बलों की तैनाती कर दी गयी है. दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को भ्रमणशील रह कर मतदान केंद्रों में किसी भी प्रकार की कोई समस्या की सूचना प्राप्त होने पर धावा बल के रूप में कार्य करेंगे. कोरोना वायरस का प्रभाव अभी पूरी तरह समाप्त नहीं होने से मतदान व मतगणना केंद्र व पर कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है. केंद्रों पर भीड़-भाड़ की स्थिति नियंत्रित रखने और सामाजिक दूरी बनाये रखने को कहा गया है. सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लगातार भ्रमणशील रहेंगे. शनिवार को सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है।