ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

इफकोकर्मी ने किया 40 लाख रुपये का गबन और बना डाली लूट की कहानी, 5 लाख 60 हजार बरामद

इफकोकर्मी ने किया 40 लाख रुपये का गबन और बना डाली लूट की कहानी, 5 लाख 60 हजार बरामद
 कहलगांव के शेरमारी स्थित इफको (उर्वरक कंपनी) के सेल्समैन कुंदन कुमार से बीते सोमवार को 35.51 लाख रुपये की छिनतई मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसडीपीओ शिवानंद सिंह ने बुधवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस ने कंपनी के दो कर्मियों सहित तीन युवकों को 5,60,400 रुपये के साथ गिरफ्तार भी कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों में कुंदन कुमार, नीतीश यादव व रवि कुमार शामिल है। साथ ही खाद के पांच पैकेट, नीले रंग का बैग, एक मोटरसाइकिल व तीन मोबाइल फोन भी जब्त किये गये। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज व स्थानीय लोगों के बयान के आधार पर यह मामला संदेहास्पद लगा था। पुलिस टीम ने कुंदन कुमार व नीतीश यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने सच कबूल दिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मंगलवार की देर शाम प्रखंड कार्यालय परिसर के पीछे स्थित मणिकांत मंडल के मकान में कैफे चला रहे दुकानदार रवि कुमार के कमरे में छापेमारी की, तो वहां 5,60,400 रुपये बरामद हुए। इस मामले में शामिल रहे कुंदन कुमार का साला गुंजन यादव व पिंटू यादव फरार है। इफको के राज्य अधिकारी नितिन मिश्रा ने मामले की जांच करने के बाद 40 लाख रुपये के गबन की शिकायत दर्ज करायी है।