ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

इफकोकर्मी से ₹35.51 लाख छीने, एसडीपीओ ने की जांच, जताया जा रहा है संदेह

इफकोकर्मी से ₹35.51 लाख छीने, एसडीपीओ ने की जांच, जताया जा रहा है संदेह
जांच को पहुंचे कहलगांव एसडीपीओ

रेलवे पुलिस ने अपने क्षेत्राधिकार से बाहर का बताया मामला

अज्ञात अपराधियों ने पीरपैंती थाना क्षेत्र के रेलवे फ्लाइ ओवर ब्रिज के नीचे से इफको के सेल्समैन कुंदन कुमार से 35 लाख 51 हजार रुपये की छिनतई कर ली। घटना सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे हुई बतायी जा रही है। इस घटना की जानकारी पीड़ित ने पीरपैंती पुलिस को करीब साढ़े तीन बजे दी। सूचना मिलते ही पीरपैंती थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पीड़ित ने बताया कि इफको इ-बाजार से खाद की खरीदारी से मिली रकम को वह स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने जा रहा था। रकम को उसने एक छोटे से हैंडबैग में रखा था। पैदल ही रेलवे क्रॉसिंग पार करते वक्त किसी अपराधी ने पीछे से उसे धक्का दे दिया। उसके जमीन पर गिरते ही अपराधी पैसों से भरा हैंडबैग झपट कर फरार हो गये। 

पीड़ित ने बताया कि वह इफको के इ-बाजार में सेल्समैन के पद पर कार्यरत है और नीतीश कुमार यादव उसका सहायक है। तीन दिनों की खाद बिक्री की रकम 35 लाख 51 हजार 500 रुपये लेकर वह बैंक में जमा करने जा रहा था। घटना के बाद वह इतना डर गया कि शोर भी नहीं कर सका। वह सीधे इ-बाजार गोदाम पहुंचा और इ-बाजार के एसडीएम सहित वरीय अधिकारियों को भी इस बात की जानकारी दी। वह इसकी शिकायत करने पीरपैंती पुलिस के पास गया। वहीं पुलिस मामले को संदेहास्पद मान रही है। हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू भी कर दी है। घटना की सूचना पाकर कहलगांव एसडीपीओ मौके पर पहुंचे उन्होंने पीड़ित से जानकारी ली और घटनास्थल की जांच की है।