ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जीविका दीदियों ने शराबबंदी को लेकर निकाली संकल्प रैली

जीविका दीदियों ने शराबबंदी को लेकर निकाली संकल्प रैली
जीविका के तत्वावधान में प्रखंड अंतर्गत संचालित संकुल स्तरीय संघ और ग्राम संगठन के कैडर और जीविका दीदियों द्वारा शराबबंदी पर संकल्प और रैली का आयोजन किया गया। कहीं बीपीएम घनश्याम दीनबंधु तो कहीं स्टाफ और कहीं जीविका कैडर के द्वारा संकल्प कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बीपीएम घनश्याम दीनबंधु ने उपस्थित स्टाफ, कैडर, जीविका दीदी को संकल्प करवाते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार के अगुवाई में बिहार में जीविका दीदी के द्वारा शराबबंदी कानून को लागू किया इससे समाज के गरीब से गरीब सदस्यों के आर्थिक संकट में सुधार हुआ है। साथ ही आपसी कलह भी दूर हुआ है। परिवार के बच्चों के संस्कार एवं शिक्षा में सुधार व बढ़ोतरी हुई है। लेकिन कुछ लोगों द्वारा माहोल बिगड़ गया है। चोरी छिपे शराब बिक रहा है। जिसे लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। जरुरत है हम तमाम सदस्यों को सक्रिय होने का। भारत के इतिहास में बिहार पूर्ण कोरोना मुक्त, शराब मुक्त लिखा जाए इसी उद्देश्य से ग्राम संगठन द्वारा जागरुकता रैली और शपथ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जो पूर्ण सफलता हासिल करेगा ।