ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कहलगांव की पूर्व सीडीपीओ के आवास पर विजिलेंस का छापा, 4 लाख नगद बरामद

कहलगांव की पूर्व सीडीपीओ के आवास पर विजिलेंस का छापा, 4 लाख नगद बरामद


कहलगांव की पूर्व सीडीपीओ ज्योति कुमारी के आवास पर मंगलवार को स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने छापा मारा है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजलेंस की टीम ने वर्तमान में पटना जिले के धनरुआ प्रखंड की सीडीपीओ ज्‍योति कुमारी के घर पर छापेमारी की है। राजधानी पटना के आरपीएस मोड़ स्थित सीडीपीओ के आवास पर चार लाख नकद बरामद किया गया है और  51.30 लाख की संपत्ति का खुलासा हुआ है।

कहलगांव की पूर्व सीडीपीओ ज्योति कुमारी पर 22 नवंबर को विशेष निगरानी ने मामला दर्ज कराया था। न्यायालय से सर्च वारंट लेने के बाद पटना के आरपीएस मोड़ स्थित उनके आवास पर टीम छापेमारी की है। स्पेशल विजिलेंस की मानें तो ज्योति कुमारी को सरकारी सेवा में आए करीब 10 साल हुए हैं, इसके बावजूद उन्होंने इतनी कम अवधि में करोड़ों रुपए का फ्लैट पटना के आरपीएस मोड़ पर खरीदा है और साथ ही चार से साढ़े चार लाख नकद की भी बरामदगी हुई है।

उल्लेखनीय है कि ज्योति कुमारी के पति पेशे से वकील हैं लेकिन स्पेशल विजिलेंस यूनिट की मानें तो उनके पास आय का कोई खास स्रोत नहीं है। इस स्थिति में ज्योति कुमारी इस पूरे मामले में फंसती नजर आ रही हैं। फिलहाल स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम छापेमारी के दौरान ज्योति कुमारी से पूछताछ करने में लगी है। ज्योति कुमारी जमुई जिले के खैरा प्रखंड में भी दो टर्म सीडीपीओ रही हैं। वे यहां भी कई मामलों में विवादित रही हैं। बाद में उनका स्थानांतरण भागलपुर जिला अंतर्गत कहलगांव प्रखंड किया गया था। श्रीमती कुमारी वहां भी विवादास्पद रहीं।