राजेश कानोडिया, नवगछिया (नव-बिहार समाचार): नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं उसके अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया है. उन्होंने इस अवसर पर जागरूकता संदेश भी दिया।
इस मौके पर रंगरा थाना परिसर में भी थानाध्यक्ष महताब खान के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया। थानाध्यक्ष महताब खान ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करना मानव अस्तित्व के लिए बहुत ही आवश्यक है। इसलिये प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में कम से कम पांच पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।