ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: केन्द्रीय रेलवे रेल यात्री संघ ने नशा मुक्ति दिवस पर चलाया जागरूकता अभियान


राजेश कानोडिया, नवगछिया (नव-बिहार समाचार): पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल अंतर्गत नवगछिया स्टेशन पर विश्व नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ द्वारा राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के संयुक्त तत्वधान में जागरूकता अभियान चलाया गया।
 जिसमें संस्था के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का नशा ना करें। चाहे वह सिगरेट, गुटखा, शराब एवं गांजा किसी भी प्रकार का नशा हो, उसका सेवन ना करें। इससे आप अपने जीवन से ही नहीं, अपने परिवार के लोगों के जीवन से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। 
केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने रेल यात्रियों को जागरूक करते हुए यह भी कहा कि ट्रेनों में यात्रा करते समय नशा खुरानी गिरोह से सावधान रहें। किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो आप तुरंत जीआरपी का हेल्पलाइन नंबर 1512 या आरपीएफ का हेल्पलाइन नंबर 139 जो संकट मोचन नंबर है। इस पर आप फोन कर सहायता ले सकते हैं।
 इस कार्यक्रम में जीआरपी के थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह एवं आरपीएफ के इंस्पेक्टर इंचार्ज पीएस दुबे अपने दल बल के साथ मौजूद थे।