ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

महान व्यक्तित्व के साथ व्यक्तित्व निर्माता थे हरिलाल कुंज जी : परमहंस स्वामी आगमानन्द जी


नव-बिहार समाचार, भागलपुर | पूर्वोत्तर भारत के संत-साहित्यकार कीर्तिशेष श्री हरिलाल कुंज की जन्मशती-वर्ष पर शब्दयात्रा भागलपुर द्वारा रविवार 27 जून 2021 को 'साक्षी हैं पीढ़ियाँ : हरिकुंज जन्मशती व्याख्यानमाला -- 3' का ऑनलाइन आयोजन किया गया | जिसकी अध्यक्षता करती हुई सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती राधा शुक्ला ने कहा -- उनके द्वारा संस्थापित 'मीरा जयंती' नारी जागरण, भक्ति और समर्पण की अद्भुत मिसाल थी जिसने राष्ट्रीय स्तर पर महिला प्रतिभाओं को मंच दिया | 
     भागलपुर जिला जनसंपर्क विभाग के सेवानिवृत्त सहायक रेडियो अभियंता भरतनारायण प्रसाद ने कहा -- मैं स्कूल में पढ़ता था जिज्ञासा थी कि फोटो कैसे छपता है ? एकबार पूछा तो मुझे 'चित्रशाला' लैबोट्री के अंदर सिखने के लिए भेज दिया, बाद में उन्होंने एक बोतल केमिकल, थोड़ा-सा हायपो, एक पैकेट चार-गुणा-चार का पेपर और एक प्रिंटिंग-फ्रेम दिया | बोले घर जाकर बनाना | वह प्रिंटिंग-फ्रेम आज भी मेरे पास उनकी यादों को ताजा किये हुए हैं |
     गोपाल सिंह 'नेपाली' आंदोलन के सक्रिय सामाजिक सदस्य रामरतन चुड़िवाला ने उन्हें 'मीरा जयंती' के माध्यम से भागलपुर को राष्ट्रीय पहचान दिलाने वाला बताया |
     भारत के सर्वगुण संपन्न संत परमहंस स्वामी आगमानन्द जी महाराज ने कहा -- उनकी 'तीन पीर' कहानी पढ़ने से लगा कि वे एक श्रेष्ठ कहानीकार थे | 'बाबरी मीरा' नाटक का लेखन, निर्देशन, मंचन उन्हें उच्च कोटि के नाटककार पद पर प्रतिष्ठित करता है | 
     गुरुग्राम हरियाणा से धार्मिक सामाजिक एवं राजनैतिक परिप्रेक्ष्य के टिप्पणीकार आनन्द वर्धन चौधरी ने कहा -- धोती कुर्ता, चेहरे पर मोटी फ्रेम बाली चश्मा और कंधे तक लहराते काले घुंघराले बाल, यही छवि उभर आती है, जब हरिकुंज चाचा जी विचारों में आते हैं | वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी कुशल संगीतकार, बहुत अच्छे गायक, कवि, कहानीकार, नाटककार और रंगकर्मी थे | वायलिन कितनी प्यारी बजाते थे | 
     बिहार के वरिष्ठ आध्यात्मिक फोटो पत्रकार मनोज सिन्हा ने कहा -- उन्होंने कलाकार की कलामय दृष्टि, उसकी अलौकिक समझ, प्रतिभा-युक्त सूझ और वस्तुओं व प्रसंगों की आत्मा तक पहुँचने की भेदकता में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया | मेरे जैसे अनेकों पाषाण को अपनेपन, स्नेह और फोटो-तकनीक की शिक्षा से शिवलिंग बना दिया |