ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

टीएमबीयू में फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम पर वर्कशॉप 29 जून को


नव-बिहार समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) 29 जून को ऑनलाइन फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन करेगा। इस कार्यशाला का नाम सेंसिटाईजेशन वर्कशॉप ऑन फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम रखा गया है। यह जानकारी पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने देते हुए बताया कि यह वर्कशॉप 29 जून को गूगल मीट पर दोपहर 12 बजे से होगा।
कार्यशाला के माध्यम से सहायक प्राध्यापक के लिए आवेदन किये उम्मीदवारों को इंटरव्यू की तैयारी के लिए विशेषज्ञों द्वारा टिप्स दिए जाएंगे। वर्कशॉप में बताया जाएगा कि अभ्यर्थी असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के इंटरव्यू के लिए विभिन्न सेवा आयोगों में बोर्ड के समक्ष खुद को कैसे फेस करें। इंटरव्यू में किन-किन बातों को ध्यान में रखना है, विशेषज्ञ उन्हें इसकी जानकारी देंगे।

कुलसचिव डॉ निरंजन प्रसाद यादव ने बताया कि फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम के द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के अभ्यर्थियों में स्किल विकसित किया जाएगा। उनके कॉन्फिडेंस लेवल को बढ़ाया जाएगा। मोटिवेशनल लेक्चर के माध्यम से उन्हें इंटरव्यू के लिए तैयार किया जाएगा। कार्यशाला में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए आवेदित अभ्यर्थी, अतिथि शिक्षक और शोधार्थी भी भाग ले सकते हैं। ओपन  वर्कशॉप में भाग लेने के लिए लिंक शेयर किया जाएगा।

पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम की चीफ पैट्रन टीएमबीयू की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता हैं। जबकि रजिस्ट्रार डॉ निरंजन प्रसाद यादव वर्कशॉप के कन्वेनर हैं।
मुख्य वक्ता महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय (एमजीसीजीभी) चित्रकूट सतना मध्यप्रदेश के कुलपति प्रो. एनसी गौतम होंगे।
जबकि रिसोर्स पर्सन के रूप में टीएमबीयू आईक्यूएसी सेल के कॉर्डिनेटर व पीजी इंग्लिश विभाग के हेड प्रो. यूके मिश्रा और एमबीए के डायरेक्टर प्रो. पवन पोद्दार रहेंगे।