ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

टीएमबीयू में आइक्यूएसी सेल के ऑफिस का उदघाटन 30 जून को


नव-बिहार समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में आइक्यूएसी के नए ऑफिस का उदघाटन 30 जून को कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता करेंगी। कार्यालय का उदघाटन 1 बजे होगा।
पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के सेकेण्ड फ्लोर में आइक्यूएसी का नया ऑफिस शिफ्ट किया गया है। कुलपति के निर्देश पर विश्वविद्यालय में नैक मूल्यांकन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। आइक्यूएसी कार्यालय नए जगह शिफ्ट होने से नैक की तैयारी में गति आएगी।
आइक्यूएसी के कॉर्डिनेटर प्रो. यूके मिश्रा ने बताया कि कार्यालय के उदघाटन के मौके पर विश्वविद्यालय अधिकारियों के अलावे सेल के सभी सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है।