ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के नारायणपुर बाजार से अपहृत युवती की बरामदगी के लिये व्यवसायियों ने किया बाजार बंद


नव-बिहार समाचार, नवगछिया। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत भवानीपुर ओपीक्षेत्र के मधुरापुर (नारायणपुर बाजार) से 24 जून को एक दवा दुकानदार की पुत्री का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया था। जिसे लेकर भवानीपुर ओपी में दवा दुकानदार ने छह लोगों के विरुद्ध मामला भी दर्ज कराया है। लेकिन अभी तक युवती को पुलिस बरामद नहीं कर सकी है।जिसे लेकर सुबह से मधुरापुर बाजार को व्यवसायी ने  स्वयं बंद किया है।