ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज की छात्रा आर्या कश्यप के आरडी कैम्प में चयन होने पर महाविद्यालय के सचिव सह सीनेट सदस्य ने दी बधाई

 दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस परेड 2021 के लिए बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज की छात्रा आर्या कश्यप के चयन होने पर महाविद्यालय के सचिव सह सीनेट सदस्य ने दी बधाई


तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की सम्बद्ध इकाई बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज नवगछिया की एनएसएस की छात्रा आर्या कश्यप का गणतंत्र दिवस पैरेड दिल्ली 2021 के लिए चयन होने पर बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज शासी निकाय के सचिव सह टीएमबीयू के आजीवन सीनेट सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। साथ ही साथ महाविद्यालय के प्राचार्य मो नईम उद्दीन और एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी वंदना कुमारी तथा महाविद्यालय के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी राजेश कानोडिया सहित सभी शिक्षकों ने आर्या कश्यप को बधाई दी है।
मौके पर डॉ गंगा ने आर्या कश्यप की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि नवगछिया जैसे पिछड़े इलाके में स्थित महाविद्यालयों के छात्रों में भी प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है। आर्या के आरडी कैम्प के लिए बिहार स्तर पर प्रथम स्थान पर चयन होने से महाविद्यालय परिवार में खुशी व्याप्त है। इससे बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज का मान बढ़ा है। उन्होंने छात्रा के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना भी की है। उल्लेखनीय है कि एनएसएस की स्वयंसेविका आर्या कश्यप ने बिहार स्तर पर आरडी कैम्प के लिए प्रथम स्थान प्राप्त किया है।