ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: मुस्लिम बाला ने भी दिखाया जोश, किया पहली बार रक्तदान, 15 जोड़ी सहित कुल 94 हुए शामिल


नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। 
भले हो जाति धर्म अनेक, लेकिन रक्त का रंग है एक। इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया नवगछिया के उजानी ग्राम की एक मुस्लिम बाला हीना ने। जिसने नवगछिया में 23 फरवरी को एक प्रमुख सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा मनाए जा रहे वृहत रक्तदान उत्सव में पहुंच कर पहली बार अपना रक्तदान करने के बाद अपने आप को काफी खुशनसीब मान रही थी। 
हालांंकि इस वृहद रक्तदान उत्सव में विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष प्रवीण भगत, दुर्गा वाहिनी की संयोजिका आर्या कश्यप, जिला पार्षद नंदिनी सरकार सहित क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह सहित 15 जोड़ी महिला पुरुषों के साथ साथ कुल 94 लोगों ने अपना अपना रक्तदान किया।
स्थानीय पोस्ट ऑफिस रोड़ स्थित बालभारती स्कूल में रविवार को इस वृहत रक्तदान उत्सव का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर मनाया गया। दीप प्रज्वलित कार्यक्रम में नगर पंचायत उपाध्यक्ष अभिषेक रमन उर्फ टीएन यादव, राजीव कांत मिश्रा (शिक्षाविद भागलपुर), जिला पार्षद नंदिनी सरकार, प्रमुख समाजसेवी अजय रुंगटा, विहिप जिलाध्यक्ष प्रवीण भगत,  कृष्ण कुमार सर्राफ आनंद प्रकाश, नवगछिया रेलवे जीआरपी थाना प्रभारी शत्रुघ्न प्रसाद, सुभाष वर्मा  के द्वारा किया गया।
इस रक्तदान उत्सव को लेकर नवगछिया अनुमंडल में लोगों के बीच काफी उत्साह नजर आ रहा था। लोगों ने रक्तदान उत्सव को संस्था द्वारा किया जा रहा कार्यक्रम को बहुत ही सराहनीय कार्यक्रम बताया। इस रक्तदान शिविर में नवगछिया के अलावा भागलपुर, नाथनगर, कहलगांव एवं आसपास के रक्त दाताओं ने अपना रक्तदान दिया। इस रक्तदान शिविर में नवगछिया की संस्था सांवरिया सरकार, सेवार्थ, बाबा गणिनाथ सेवा समिति, मारवाड़ी युवा मंच, महिला जागृति शाखा, श्याम भक्त मंडल, भागलपुर से बिहारी बंगाली समिति, अहसास सेब चैरिटी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
 इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के संयोजक श्रीधर शर्मा, अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह, सचिव राजीव गुप्ता, उप सचिव संतोष गुप्ता, कोषाध्यक्ष विक्रम भुडोलिया, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, राजेश गुप्ता, केशव पांडे, सूचित गाड़ोदिया, नीरज गुप्ता, काशी गुप्ता, रंजन राय, शिव शक्ति समीर गुप्ता, सुमित भगत, अनुराग पंसारी, केशव  सर्राफ,  मुकेश गुप्ता, रवि साह, संदीप चिरानिया, गौरी शंकर सराफ एवं सुरेन्द्र शर्मा सहित संस्था के सभी सदस्य सक्रियता से लगे थे।