ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: भवानीपुर काली स्थान में हुआ भव्य पूजन और सत्संग

नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। श्रीशिवशक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानन्द जी महाराज के सानिध्य में नवगछिया के भवानीपुर गांव स्थित काली मंदिर परिसर में जहां 22 फरवरी अमावस्या की मध्य रात्रि से विशेष पूजा की गई। वहीं 23 फरवरी को स्वामी जी ने सत्संग में प्रवचन कार्यक्रम के दौरान माता काली की महिमा का विस्तार से वर्णन किया। मौके पर सैकड़ों भक्तों और शिष्यों तथा अनुयायियों की मौजूदगी रही। जहां प्रमुख भजन गायक माधवानंद ठाकुर के भजनों से भक्त काफी झूमे। मौके पर कुंदन सिंह, संजीव भगत, अधिवक्ता श्रीकिशोर झा, कुमार गौरव, बिक्कू इत्यादि सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ साथ ग्रामीण व अन्य लोग मौजूद थे।