नवगछिया। श्रीशिवशक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन में आचार्य पंडित कोशल जी बैदिक एवं पंडित दिनेश झा के नेतृत्व में शनिवार को अमावश्या के अवसर पर माता महाश्मशानी उग्र दन्त कालिका मंदिर नगरह वैशी नवगछिया में विशेष पूजन किया गया। इस मौके पर स्वयं स्वामी आगमानंद महाराज ने भी शनिवार को नवगछिया के लक्ष्मीपुर रोड स्थित आश्रम में संध्या आरती एवं पूजन किया। उन्होंने कहा कि शनि अमावश्या के दिन गौधूलि के समय प्रदोष काल में पीपल के पेड़ के नीचे लक्ष्मी नारायण का पूजन करने से सारे दोष दूर होते हैं इस दिन जप तप और दान करना अत्यंत लाभ कारी होता है।वही अमावश्या पूजन कार्यक्रम को सफल बनाने में कुंदन सिंह ,उमेश भगत ,सुधीर सिह, पप्पु कुमार, पंकज भारती,कुमार बैभव आदि लगे थे।
वहीं जानकारी मिली है कि अक्षय तृतीया के मौके पर 7 मई से 8 मई तक श्रीशिवशक्ति योगपीठ के तत्वावधान में परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सूक्ष्म सानिध्य एवं निर्देशन में श्रीदुर्गा सप्तशती धाराप्रवाह पाठ एवं भजन सत्संग का आयोजन किया जायेगा।