ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार: ठंड से अब तक गयी 49 लोगों की जान

पूर्णिया में पारा 1.2 डिग्री से. टूटा 50 साल का रिकॉर्ड

नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA) भागलपुर : बिहार के उत्तर-पूर्व बिहार और कोसी तथा सीमांचल सहित सूबे के अधिकांश जिले लगातार आठवें दिन शीतलहर की चपेट में हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले दो दिनों तक शीतलहर से निजात मिलने की उम्मीद नहीं है। पूर्णिया में सोमवार को न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो पिछले 50 वर्षो में सबसे कम है। भागलपुर, सुपौल , समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में कोल्ड-डे की स्थिति रही । इन जिलों में न्यूनतम पारा चार डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया।

मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार को भी प्रदेश में न्यूनतम तापमान यथावत रहने की संभावना है। वहीं अधिकतम तापमान में औसत एक डिग्री तक वृद्धि होने का अनुमान है। ठंड से सोमवार को भागलपुर के अकबरनगर में चार, पूर्वी चंपारण में तीन महिलाओं समेत चार तथा जमुई, बांका व किशनगंज में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। अब तक पूर्व बिहार, कोसी व सीमांचल में ठंड से मौतों का आंकड़ा 49 तक पहुंच गया है। रविवार तक पूर्व बिहार, कोसी और सीमांचल में 38 लोगों की मौत हो चुकी थी।