नव-बिहार न्यूज़ एजेंसी (NNA), भागलपुर। जिले के गंगा नदी पर बने विक्रमशिला सेतु पर आज सुबह सुबह एक हाईवा और एक ट्रक की आमने-सामने सीधी टक्कर हो गयी। जिसमें नवगछिया की ओर से जा रही हाइवा ट्रक का ड्राइवर अपनी ही सीट पर बुरी तरह से फस गया और जख्मी हो गया। मौके पर से ट्रक चालक फरार होने में सफल रहा।
इस सड़क दुर्घटना के फलस्वरूप विक्रमशिला सेतु के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और पूरी तरह से पुल पर भीषण जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जिला नवगछिया के परवता थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर हाईवा में फंसे ड्राइवर को निकाली और उसे बेहतर उपचार के लिए मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को भागलपुर टीओपी ले जाया गया। परवत्ता थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद ने नव-बिहार न्यूज को बताया कि लगभग 10:00 बजे के बाद से आवागमन प्रारंभ हो सका है। वाहनों का आवागमन चालू हो गया है।