नव-बिहार समाचार, नवगछिया/भागलपुर: पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत पिछले दिनों हुए महादलित परिवार हत्याकांड (झंडापुर कांड) के त्वरित उद्भेदन व दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बिहपुर विस के पूर्व भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र गुरुवार से आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के बैनर तले पूर्व विधायक महादलित टोले के पास ही जागीर टोला के सार्वजनिक भवन परिसर में अनशन पर बैठे हैं।
मौके पर पूर्व विधायक कुमार शैलेन्द्र ने कहा कि इस जघन्य हत्याकांड में जांच के नाम पर पुलिस अबतक केवल खानापूर्ति कर रही है। अगर वर्तमान पुलिस पदाधिकारी मामले के उद्भेदन में सक्षम नहीं हैं तो इनसे सक्षम पदाधिकारी को लगाया जाए। पीड़ित परिवार को अविलंब मुआवजा राशि सहित अन्य सरकारी लाभ दिया जाए। मेरा अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक डीआइजी खुद यहां आकर घटना के अविलंब उद्भेदन व दोषियों की गिरफ्तारी का ठोस आश्वासन नहीं देंगे।
कांड के अनामजद अभियुक्त मोहन सिंह को भेजा गया जेल
नवगछिया के महादलित परिवार हत्याकांड (झंडापुर कांड ) में पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर कबुतरा स्थान निवासी मोहन सिंह को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेजा है। मोहन सिंह जलकर में कनिक राम का साझेदार है।
एसपी पंकज सिन्हा ने बताया है कि हत्याकांड में मोहन सिंह के खिलाफ कई सबूत मिले हैं। उसे अनामजद आरोपित बनाते हुए जेल भेजा गया है। पुलिस ने जलकर पर से मछली काटने के कई औजार बरामद किए थे, जिस पर आदमी के खून के निशान थे।