नव-बिहार समाचार : बिहार राज्य हॉकी संघ के तत्वाधान में पुरूष वर्ग का राज्यस्तरीय सब जुनियर एवं महिला वर्ग का सीनियर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन दिसम्बर माह में खगड़िया स्थित कोसी कालेज में आयोजित होगा.
प्रेस संबोधन में यह जानकारी देते हुए खगड़िया जिला हॉकी संघ के सचिव विकाश कुमार ने बताया कि जिले के कोशी कॉलेज मैदान में आगामी 17 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक 8वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता एवं बिहार राज्य सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
वहीं उन्होंने बताया कि 17 से 20 दिसम्बर तक पुरुष वर्ग के सब जुनियर स्तर का तथा 21 से 24 दिसम्बर तक महिला वर्ग के सीनियर हॉकी प्रतियोगिता आयोजित होगा. जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों के कुल 29 टीमें भाग लेंगी. इन टीमों में पटना, बीआरसी दानापुर, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, जहानाबाद, रोहतास, पूर्णिया, मुज़फ़्फ़रपुर, सीवान, भागलपुर गोपालगंज, हाजीपुर रेलवे आदि सहित मेजबान खगड़िया की टीम भी शामिल है.
वहीं प्रतियोगिता में शिरकत करने वाले टीम के खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था कोशी कॉलेज छात्रावास में किए जाने की बात बताई गई. मौके पर जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष राज कुमार फोगला, उपाध्यक्ष हेमा भारती, नवीन गोयनका, शिवराज यादव आदि मौजूद थे.