ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

DIG विकास वैभव ने कहा – बिंदी अभी बयान देने लायक नहीं

नवबिहार समाचार : नवगछिया पुलिस जिला के बहुचर्चित महादलित परिवार हत्याकांड (झंडापुर कांड) के खुलासे के लिये भागलपुर के DIG विकास वैभव आज पटना स्थित PMCH में इलाजरत बिंदी कुमारी से मुलाक़ात की.

बिंदी कुमारी से मुलाक़ात के बाद DIG विकास वैभव ने कहा कि उसकी हालत में पिछले 6 दिनों में काफी सुधार हुआ है. लेकिन अभी भी वह पूरी तरह होश में नहीं आ पाई है और इस वजह से पुलिस द्वारा उसका बयान नहीं लिया जा सका है. उन्होंने कहा कि मैंने PMCH के डॉक्टरों से भी बात की है. पीड़िता की सिक्यूरिटी के लिए पटना और नवगछिया पुलिस की एक जॉइंट टीम 24 घंटे PMCH में कैंप कर रही है. जैसे ही वो होश में आयेगी पुलिस टीम उसका बयान रिकॉर्ड कर लेगी.

बिंदी कुमारी बीते रविवार 26 नवंबर से ही PMCH में भर्ती है और जिंदगी-मौत की लड़ाई लड़ रही है. इस हत्याकांड में बिंदी कुमारी के ही माता, पिता और सगे भाई (महादलित परिवार ) के तीन लोगों की नृशंस तरीके से काट कर हत्या कर दी गयी थी. विकास वैभव ने पीड़िता से मुलाक़ात के बाद बताया है कि उसकी हालत अब पहले से बेहतर है.

DIG विकास वैभव ने यह भी बताया कि दिल दहलाने वाले इस ट्रिपल मर्डर में नवगछिया एसपी की अगुवाई में एक टीम लगातार जांच में लगी है. केस को कई एंगल से खंगाला जा रहा है. शक के आधार पर कई गांव वालों से पूछताछ भी की गई है. ऐसा पता चला है कि मृतक (बिंदी के पिता) का मछली को लेकर कुछ लोगों से विवाद था. उसके दामाद ने अपने 164 के बयान में ऐसा बताया है. इसी क्रम में पुलिस ने मोहन नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

इस हत्याकांड में मोहन के रोल के बारे में DIG विकास वैभव ने बताया कि घटना वाली रात मृतक के घर के पास दिखने वाला वो आखिरी शख्स था. उसे देर रात नहाते हुए भी देखा गया है. मोहन पहले भी मृतक गायत्री राम को जान की धमकी दे चुका था. उसे कई दिनों पहले अपनी टेंगारी (कुल्हाड़ी) की धार तेज करते भी देखा गया था. उसने लोगों को बताया था कि ऐसा एक ‘ऑपरेशन’ के लिए कर रहा है. वैभव ने बताया कि पुलिस मामले में अन्य लोगों के शामिल होने की संभावना को भी देखते हुए अपनी जांच कर रही है.