नव-बिहार समाचार, भागलपुर। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से भागलपुर में आयोजित हो रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत के पहले दिन बुधवार को सैंडिस कम्पाउंड से विशाल कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में पीले वस्त्रों में पांच सौ से ज्यादा महिलाओं और युवतियों ने हिस्सा लिया।
यह यात्रा सैण्डिस कंपाउंड के उत्तरी द्वार से बड़ी खंजरपुर चौक, छोटी खंजरपुर चौक, मनाली चौक, आदमपुर चौक, शंकर टॉकीज चौक, खलीफा बाग चौक, घंटाघर चौक, कचहरी चौक होते हुए सैंडिस कम्पाउंड के दक्षिणी गेट से कार्यक्रम स्थल वापस पहुंचा।