ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ताजा खबर: शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डब्बे पटरी से उतरे

नव-बिहार समाचार (नस)। आज सुबह हावड़ा से जबलपुर को जा रही 11448 शक्तिपुंज एक्सप्रेस के पीछे से 7 डब्बे पटरी से उस समय उतर गए जब यह ट्रेन ओबरा स्टेशन से सुबह 6:13 में खुल चुकी थी। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग 50 मिनट विलंब से चल रही थी। यह घटना चोपन और सिंगरौली स्टेशन के बीच बताई जा रही है।

रेल जनसंपर्क पदाधिकारी के अनुसार इस ट्रेन के पीछे के सात डब्बे पटरी से उतर गए थे। जिसमें किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है। सभी यात्रियों को आगे के डिब्बों में शिफ्ट कर ट्रेन को चलाया गया है। घटना ओबरा स्टेशन से ट्रेन के 6:13 में खुलने के बाद हुई। जहां से अगला स्टेशन मात्र 6 किलोमीटर की दूरी पर था पापराकुण्ड, वहां से यह ट्रेन 7:52 पर निकल चुकी है।
इस ट्रेन के सात डब्बे पटरी से उतरने के कारण पटरियों की स्थिति काफी खराब हो चुकी है। पटरियों के कई टुकड़े हो चुके हैं।

इधर रेलवे के प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार ने सूचना दी है कि इस ट्रेन के अगले ठहराव वाले स्टेशन सिंगरौली में यात्रियों के लिये चाय इत्यादि की व्यवस्था की गई है। जहां इस ट्रेन के लगभग 9:30बजे पहुंचने की संभावना है। यहां यात्रियों की सुविधा के लिये इस ट्रेन में अतिरिक्त डब्बे भी लगाये जायेंगे।