राजेश कानोडिया, नवगछिया (भागलपुर): सच ही कहा गया है कि कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती और प्रतिभा
किसी की मोहताज नहीं होती. आज उसी प्रतिभा के बल पर ही तो बिहार और झारखंड से अकेले नवगछिया के एनसीसी कैडेट अंशु आनंद का चयन किया गया है. जो वियतनाम में होने वाले युवा विषयक कार्यक्रम में 12 कैडेटों के साथ भारत का प्रतिनिधित्व करेगा.
नवगछिया के तेतरी गांव का अंशु मारवाड़ी कालेज भागलपुर का छात्र है, जो एनसीसी के 23 बिहार बटालियन से संबंध रखता है. कई तरह की परीक्षाओं के बाद अंशु का चयन किया गया है. जो 2 सितंबर को दिल्ली के लिये रवाना हो जायेगा. जहां उसे वीआईपी ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके बाद अंशु अपने साथियों और दो पदाधिकारियों के साथ वियतनाम के लिये रवाना हो जायेगा.
अंशु के पिता तेतरी निवासी आनंद कुमार पुनमा प्रताप नगर हाई स्कूल में क्लर्क हैं. अंशु के दोस्तों और ग्रामीणों का कहना है कि अंशु बचपन से ही अनुशासन का पालन करने वाला और मेधावी छात्र रहा है. खेलकूद में हमेशा से उसकी विशेष रुचि रही है. अंशु इसी वर्ष दिल्ली में होने वाले रिपब्लिक डे कैम्प में शिरकत कर चुका है. वह सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है. अंशु के ग्रामीणों को उससे काफी उम्मीदें है. वियतनाम जाने के लिए अंशु का चयन किए जाने पर नवगछिया के खेल प्रेमियों और बुद्धिजीवियों में हर्ष है.