नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), नवगछिया/ भागलपुर। पूरे नवगछिया अनुमंडल सहित भागलपुर जिले में मुस्लिम समाज द्वारा आज बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर
सभी मस्जिदों और ईदगाहों की विशेष सफाई की गई है। जहां बकरीद की नमाज अपने अपने निर्धारित समय पर अदा की जाएगी। इस दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिये नवगछिया अनुमंडल दंडाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने एहतियात के तौर पर पूरे अनुमंडल में धारा 144 लागू कर दिया है। साथ ही पूरे अनुमंडल में 74 जगहों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है।
बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर नवगछिया अनुमंडल में कुल 74 जगहों पर दंडाधिकारियों तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। यह जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर आदित्य प्रकाश ने देते हुए बताया कि बकरीद के मौके पर पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी भ्रमणशील रहेंगे। सभी नमाज स्थलों के पास पुलिस बल व दंडाधिकारी तैनात रहेंगे। इस दौरान नवगछिया थाना क्षेत्र में 8, परवत्ता में 4, खरीक में 12, गोपालपुर में 9, ढोलबज्जा में 2, इस्माइलपुर में 3, बिहपुर में 11 तथा रंगरा सहायक थाना क्षेत्र में 7, कदवा सहायक थाना क्षेत्र में 2, झंडापुर सहायक थाना क्षेत्र में 6 तथा भवानीपुर सहायक थाना क्षेत्र में 10 जगहों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति पुलिस बल के साथ कर दी गई है।